Latest News / ताज़ातरीन खबरें

माँक अभ्यास,ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, हुई मॉक ड्रिल

 
लखनऊ     आज दिनांक 20/12/2024 को रेलवे यार्ड आलमबाग में NDRF एवं रेलवे द्वारा ट्रेन दुर्घटना पर एक  संयुक्त  माँक अभ्यास  किया गया जिसमे उत्तर रेलवे की एक ट्रेन की तीन बोगियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य रखा गया I              एन०डी०आर०एफ० के उप महा निरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम  के साथ- साथ रेलवे की दुर्घटना यान QRT, SDRF, RPF, फायर विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा किसी भी प्रकार की ट्रेन दुर्घटना या ट्रेन में आग लगने जैसी आपदा होने पर खोज, राहत व् बचाव कार्य हेतु माँक का संयुक्त अभ्यास किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व् चोटिल ब्यक्तियो  के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है  तथा इस माँक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है I
            इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व् उत्तर रेलवे के अधिकारियों, फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के  अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में मोक अभ्यास किया गया I मोक् अभ्यास में ट्रेन की तीन बोगियां के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दृश्य रखा गया जिसमे दस से पंद्रह यात्रियों के फँसे होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गयाI सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया I
            इस माँक अभ्यास  का सम्पूर्ण नेतृत्व 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट ने किया तथा टीम का नेतृत्व टीम कमांडर निरीक्षक निरीक्षक राम सिंह द्वारा किया गया I इस मोचक अभ्यास में NDRF की 35 सदस्यी टीम द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया गयाI इस मोक् अभ्यास का संचालन उत्तर रेलवे के DRM सर ,सीनियर DSO सर , ADSO सर के दिशा निर्देशन में किया गया I


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh