National News / राष्ट्रीय ख़बरे

संसद में ‘‘धक्का-मुक्की’’ के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे’’ में..... राहुल गांधी के खिलाफ़ पुलिस...


नई दिल्ली। अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सहित राजग के तीन सांसदों ने कांग्रेस नेता rahul gandhi के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर, उन पर संसद में ‘‘धक्का-मुक्की’’ के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे’’ में शामिल होने का आरोप लगाया है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सांसद के साथ ठाकुर और स्वराज ने संसद मार्ग पुलिस थाने में अधिकारियों से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी।  इससे पहले आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता rahul gandhi पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज किया है।

Also Read: भोपाल के जंगल में एक कार में मिला 52 किलो सोना
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर में सारंगी और राजपूत को चोट लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है और वह इसकी जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh