Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मिश्रपुर अखरचंदा में नव दिवसीय महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री राम कथा का चल रहा आयोजन, श्रद्धालुओं की जुट रही भारी भीड़


आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर अखरचंदा स्थित मां सम्मों माता मंदिर परिसर पर नव दिवसीय महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है । जिसमें आस पास व दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है । नव दिवसीय महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री राम कथा का शुभारंभ बीते 17 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । महायज्ञ की पूर्णाहूति और भंडारा का कार्यक्रम आगामी 25 दिसंबर दिन बुधवार को किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे । प्रतिदिन दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक कथा वाचकों अपनी मुखवाणी द्वारा श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं । वही महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री राम कथा के आयोजन से आस पास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है । श्री राम कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो जा रहे हैं । रविवार शाम लगभग 5:00 बजे कार्यक्रम संयोजक आचार्य अमित जी महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन क्षेत्र के श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया है । श्री राम कथा सुनने के लिए आस पास क्षेत्र के अलावा दूरदराज के भी श्रद्धालु महायज्ञ में सम्मिलित होकर इस धार्मिक कार्यक्रम का शोभा बढ़ा रहे हैं । वही यज्ञाध्यक्ष हनुमान जी महाराज ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास कमलेश दास शास्त्री जी महाराज के मुखवाणी से श्री राम कथाओं का श्रवण कर श्रद्धालु पुण्य के भागी बन रहे हैं इस महायज्ञ के मुख्य अतिथि देवेशाचार्य जी महाराज अयोध्या रहे जिन्होंने महायज्ञ का शुभारंभ किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh