Latest News / ताज़ातरीन खबरें
अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लारपुर में अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्यकर्मी, एसीएमओ ने एक दिन का बेतन रोका
Dec 22, 2024
6 hours ago
2.3K
दीदारगंज-आजमगढ़।रविवार को कार्यवाहक सीएमओ / एसीएमओ डॉक्टर ए अजीज़ का आगमन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में हुआ ।इस दौरान उन्होंने अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लारपुर एवं बरौना का औचक निरीक्षण किया ।बरौना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां सभी स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित पाए गए वहीं अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लारपुर में दिलीप कुमार पांडेय फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय चंद्रशेखर एवम एल ए संदीप प्रजापति अनुपस्थित पाए गए।इनका एक दिन का वेतन एसीएमओ द्वारा बाधित कर दिया गया।।
Leave a comment