गोली मारने के विरोध में कस्बे के दुकानदारों दुकानें बंद कर विरोध जताया
कप्तानगंज आजमगढ 26 दिसम्बर । कस्बे में अहरौला रोड स्थित बीती रात 7बजे मिठाई विक्रेता के 18वर्षीय लड़के को मिठाई खाने के बहाने रिवाल्वर से मनबढ़ युवक ने फायर कर दिया जिससे दाहिने हाथ के कलाई को जख्मी कर दिया भाग रहे मनबढ़ को कब्जे के लोगों ने दौड़ा कर मेहमानी गली में पकड़ कर जम कर धुलाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया घायल युवक को रानीपुर सीएचसी में उपचार कराने के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस घटना के विरोध में कस्बे वासियों ने दुकान बंद कर विरोध प्रकट किया इस संबंध में तीन के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफथाने में छोटी बहन जुली गुप्ता ने तहरीर दी है
कस्बा निवासी शुभम् गुप्ता 18वर्ष पुत्र चंद्रप्रकाशगुप्ता अहरौला रोड पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस के नाम से दुकान हैं बुधवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद करने के दौरान एक युवक बर्फी लेने आया दुकान पर मां द्रोपदी थी दोबारा फिर युवक बर्फी लेने आया और पैसा ला रहा हूं इस पर उस युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं इसी दौरान युवक ने रिवाल्वर निकाल कर फायर कर दिया जिससे गोली शुभम् गुप्ता के दाहिने हाथों की कलाई को जख्मी कर दिया गोली की आवाज सुनकर कस्बे के अन्य लोगों ने दौड़ा कर मेहमानी गली में पकड़ लिया पकड़ा गया युवक अपना नाम विशाल चौबे पुत्र योगेंद्र चौबे निवासी चकसमसपुर, भाऊपुर रानीसराय बताया है जम कर धुलाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया दो अन्य युवक पल्सर बाइक से फरार हो गए इसके विरोध में नाराज दुकानदारों ने दुकानें दोपहर तक बंद कर विरोध प्रकट किया इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है तीन लोग नामजद दो अज्ञात के खिलाफ घायल की छोटी बहन जुली गुप्ता ने तहरीर दी है एक पकड़ा गया युवक को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया दो अन्य युवक फरार है ।
Leave a comment