अज्ञात कारण से लगी आग दो मवेशी की जलकर मौत,सरायख्वाजा के रेवचंद्रपुर गांव की घटना
जौनपुर मल्हनी। सरायख्वाजा के रेवचंद्रपुर गांव में रात करीब दो बजे पशुबाडे में आग लगने से दो मवेशी की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पशु विभाग ने की टीम ने पहुंचकर मवेशियों का पंचनामा किया और विधिक कार्रवाई में जूट गई है।
रेवचंद्र गांव के निवासी लल्लन प्रसाद मौर्य बुधवार की शाम अपने दो गाय को पशुबाडे में बांधकर सोने चला गया देर रात करीब 2 बजे घर के बगल से धुंआ उठने की सूचना मिली लल्लन ने बाहर निकल कर देखा तो पशुबाडे में आग लग हुई थी।लल्लन ने मदद के शोर मचाना शुरू किया लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते तब आग के विकराल रूप ने सब कुछ नष्ट कर दिया था और दो गाय जलकर बुरी तरह जख्मी सो गई थी लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनो गाय को बाहर निकाला लेकिन थोड़ी देर बाद दो की गंभीर रूप से झुलसने के चलते मौत हो गई।ग्रामीणो ने घटना की जानकारी पशुपालन विभाग को दी।पशुपालक लल्लन प्रसाद मौर्य ने बताया की दोनो गाय की कीमत 1लाख थी और पशुबाडे के अंदर रखा 50 किलो भूसा जलकर राख हुआ है।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया दो मवेशियो का मोयना कर पंचनामा बनाया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment