मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत, गोविंद साहब मेला देखने जाते समय हुई दुर्घटना, एक माह पूर्व सऊदी से लौटे थे दोनों
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना के छितौनी मोड़ के समीप मंगलवार की रात गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसें में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार सऊदी अरब में काम करते थे। एक माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। बगल के 31 वर्षीय इंदल कुमार भी सऊदी अरब में काम करते थे। वह भी कुछ दिन पूर्व पत्नी व परिवार के लोगों से मिलने के लिए घर आए थे। दोनों का घर अगल-बगल होने के कारण हमेशा दोनों अक्सर साथ आया जाया करते थे। दिन में ही दोनों ने गोविंद साहब मेला देखने की आपस में चर्चा की थी। रात को दोनों अचानक मेला देखने के बाइक से जा रहे थे। बाइक इंदल चला रहे थे। अतरौलिया के छितौनी मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त थे कि बाइक बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनो को एंबुलेंस से अतरौलिया सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a comment