Latest News / ताज़ातरीन खबरें
तीन स्थानों पर बनाया गया रैन बसेरा का ईओ ने किया सर्वेक्षण
Dec 26, 2024
12 hours ago
3K
बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय नगरपालिका परिषद में ठंड से बचने के लिए तीन स्थानों पर बनाया गया रैन बसेरा जिसका सर्वेक्षण इओ प्रदीप कुमार शुक्ला व चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान ने कासिमगंज,खास बाजार व नया चौक बिलरियागंज में देखा गया इस संबंध में इओ प्रदीप कुमार शुक्ला से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि ठंड से बचने के लिए सरकार द्वारा यह योजना गरीबो असहाय व दुर दराज से आए हुए यात्री के लिए बनाया गया है जहां रात में विश्राम कर सके और सुबह गन्तव्य मार्ग को प्रस्थान कर सके।
Leave a comment