मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ के तत्वाधान में मनाया गया 11वाँ वार्षिकोत्सव व क्रिसमस का पर्व
अतरौलिया आजमगढ़।कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ के तत्वाधान में संस्था का 11वाँ वार्षिकोत्सव व क्रिसमस का पर्व मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आलेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन सिंह आरोग्य हास्पिटल आजमगढ़ रहे | सभी लोगों ने माँ सरस्वस्ती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलन मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर किये | दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाच- गाने द्वारा ईसा मसीह जी को याद करते हुए 11वाँ वार्षिकोत्सव मनाये | सभी लोगों ने अपना – अपना विचार भी व्यक्त किये | संस्था के संचालक योगेन्द्र यादव ने कहा कि कैलाशी महिला विकास की स्थापना दीन- दुखियों, दिव्यांगों आदि की सेवा करने के लिए किया गया था, जिसके उद्देश्यों को पूरा होता हुआ देखा जा रहा है, कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के चार छात्रों रामकिशुन, सूरज, मुकेश, आशीष को स्वेटर देकर सम्मानित किया गया, सम्मान के कड़ी में संस्था के सभी स्टाफो की अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया तथा सभी बच्चों को कापी व पेन्सिल दिया गया |
इस मौके पर प्रबन्धक सुनीता देवी, तारा देवी, रेनू, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, दिवाकर, सुमित,संगीता आदि लोग उपस्थित रहे |
Leave a comment