पत्रकारों पर मुकदमा का मामला प्रदेश पकड़ा तूल, राजनेताओं ने...मऊ जनपद में 6 पत्रकारों पर हुए मुकदमे से काफी नाराज दिखे मंत्री अनिल राजभर
मऊ जनपद में शिक्षिका रागिनी मिश्रा द्वारा हाल ही में पत्रकारों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई थी जनपद में पहुंचे श्रम एवं
सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी घोर निंदा की उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की निगरानी न करने और शिक्षिका के द्वारा ढंग से शैक्षणिक कार्य न किए जाने को लेकर जब पत्रकारों ने शिक्षिका से बात की तो वह उलजलूल पत्रकारों के ऊपर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी। जिसको लेकर माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मामले पर वार्ता किया।जिसका अधिकारियों द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। क्योंकि प्रशासनिक अमला भी शिक्षिका को बचाने के पक्ष में जुटा हुआ है। मंत्री अनिल राजभर ने इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले आने की बात कही और इनके खिलाफ पत्र भी लिखने को कहा इस मामले से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह है कि प्रशासन शिक्षिका रागिनी मिश्रा के मामले में क्या कार्यवाही करती है।
Leave a comment