Education world / शिक्षा जगत

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रेनबो नेशनल स्कूल बिलरियागंज का वार्षिकोत्सव

बिलरियागंज आजमगढ़।रेनबो नेशनल स्कूल बिलरियागंज का वार्षिकोत्सव व वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सुनील कुमार धनवन्ता जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । चेयरमैन डॉ जे . पी . पाण्डेय ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया । प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा विद्यालय के मूल उद्देश्यों और लक्ष्यों पर केन्द्रित वक्तव्य प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर चर्चा की गई । मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि , प्रबंधक और प्रधानाचार्या के द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं एवं वर्ष भर आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन के माध्यम से शिक्षा प्रबंधन व विद्यालय की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया । समारोह का मुख्य आकर्षण रेनबो नेशनल स्कूल के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगा - रंग कार्यक्रम रहे । समारोह की इन इन्द्रधनुषी प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम " गणेश वन्दना " प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात कई प्रकार के नाटक , नृत्य , भाषण , योग , भारतीय - पाश्चात्य शैली के नृत्य छात्र - छात्राओं ने प्रस्तुत किये गए ।विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने सभी उपस्थित गणमान्य एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस दौरान निशा धवल,आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी , सत्येन्द्र राय , अखिलेश कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh