Education world / शिक्षा जगत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय  की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं विश्वविद्यालय की परीक्षा में करीब 5.84 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तैैयारी में जुटा है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के साथ प्रश्नपत्र भेजने की तैयारी चल रही है। सेमेस्टर परीक्षा और मुख्य परीक्षा के साथ ही बीएड, बीपीएड और एमएड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही है। परीक्षा केेंद्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। स्नातक की परीक्षा में 4.93 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 2.30 लाख छात्र और 2.63 लाख छात्राएं हैं। इसी प्रकार, पीजी की परीक्षा में कुल 90607 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 35087 छात्र और 55520 छात्राएं शामिल होंगी। सोमवार को विवि के परीक्षा विभाग के अधिकारियों की कई चरण में हुई बैठक में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सेमेस्टर परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी कृषि के छात्र शामिल होंगे।

पूविवि परीक्षा के लिए बने 708 केंद्र
जौनपुर। पूर्वांचल विवि की 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए कुल 708 केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को देर शाम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि विवि से संबद्ध कुल पांच जिलों में 708 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जौनपुर में 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गाजीपुर में 216 केंद्र, मऊ में 130 केंद्र, आजमगढ़ में 202 और प्रयागराज में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की तैयारी पूरी कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षाएं तय तिथि से शुरू होंगी। इन केंद्र 5.84 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। छात्रों का डिटेल तैयार हो चुका है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने के साथ ही प्रश्नपत्र पहुंचाने की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र पहुंचा दिया जाएगा। - बीएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh