असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुई नेहा यादव के घर पर लोगो का....
अम्बारी आजमगढ़ : गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा रही नेहा यादव पुत्री रणबहादुर यादव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर हो गया। नेहा यादव ग्राम इटकोहिया की रहने वाली हैं उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा 2011 में 72% इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में 78%,बी.ए. 2016 में राजकीय महाविद्यालय अंबारी से 63 % अंकों से उत्तीर्ण किया है। बीटीसी 2018 में 89 %। राजकीय महाविद्यालय अंबारी से 2020 में हिंदी से 67% अंको के साथ परस्नातक किया । यू जी सी नेट की परीक्षा दिसंबर 2020 में उत्तीर्ण किया। इस समय नेहा शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज आजमगढ़ से बी एड कर रही है। कल दिनांक 16 मार्च को नेहा का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज से असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के पद पर हुआ है। यह सफलता पूरे महाविद्यालय एवं अंबारी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। नेहा घर पर रहकर ही अपनी पूरी तैयारी की है। नेहा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,भाई एवं गुरुओं में डॉ उदय भान यादव और डॉ अभय राज यादव को विशेष रूप से दि या है। उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य , डॉ अनिल कुमार सिंह यादव , डा उदयभान यादव एवम महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।
Leave a comment