Education world / शिक्षा जगत

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड की टापर बेटियां हुई सम्मानित : आज़मगढ़

आजमगढ़ सम्मानित की गईं जनपद की मेधावी छात्राएं नेहरू हाल में संम्पन्न हुआ समारोह   नेहरू हाल सभागार में सोमवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड की टापर बेटियां सम्मानित की गईं। हाई स्कूल ,इंटर की दस-दस मेघावी छात्राओं को नकद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया
यूपी बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10वीं व 12वीं जिले की सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण टाॅप 10 छात्राओं में हाई स्कूल की पूजा गुप्ता, निकिता पटेल, सोनम यादव, दिव्या पाण्डेय, अंशिका यादव, अंतिमा यादव, प्रीति यादव, नाबा कौसर, अनुराधा, प्रीती यादव, सलोनी यादव एवं इण्टरमीडिएट की शिखा यादव, हर्षिता यादव, आस्था यादव, स्नेहा यादव, शिवांगी प्रजापति, आकांक्षा पटेल, अनुष्का यादव, आर्या यादव, कलश यादव एवं शिवानी गोंड को 5-5 हजार रूपए का डेमो चेक, सम्मान पत्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया
इसी के साथ ही इण्टरमीडिएट की परीक्षा में टाॅप 10 आने वाली छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त शिखा यादव द्वारा शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ में स्नातक में प्रवेश लेने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 20 हजार रू0 का डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रीति उपाध्याय महिला कल्याण अधिकारी, अनू सिंह जिला समन्वयक, शिवाली त्रिपाठी मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, रिंकी सिंह सामाजिक कार्यकत्री, रंजना मिश्रा, ममता यादव केस वर्कर, पिंकी सिंह, अनीता यादव, रीना यादव स्टाफ नर्स एवं रीना सिंह व इन्दू चैकीदार को शक्ति योद्धा के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस विभाग की महिला उप निरीक्षक/महिला आरक्षी में नीतू मिश्रा उप निरीक्षक, खुशबू त्रिपाठी उप निरीक्षक, महिला आरक्षी अंशिका यादव, नीलम मिश्रा, पूजा दूबे, शीला चैरसिया, समा आफरीन, जुबैदा खातून, ज्योती सिंह एवं पुष्पा कुशवाहा को शक्ति योद्धा के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आईसीडीएस विभाग के 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रतिकात्मक रूप से शक्ति योद्धा के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चयन शक्ति योद्धा के रूप में चयन किया गया था, शेष 190 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शक्ति योद्धा के रूप मे सम्मान पत्र वितरित करा दिया जायेगा

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कहा कि जितने भी विकसित देश हैं, वे अपने यहाॅ महिलाओं को आगे रखते हैं एवं उनका योगदान जीडीपी में रहता है, हम लोगों को भी महिलाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। हमारे यहाॅ कामकाजी/घरेलू महिलाओं का योगदान जीडीपी में नही जुड़ता है, यदि घरेलू महिलाओं के कामकाज का मूल्यांकन आर्थिक रूप में किया जाए तो हमारे देश का जीडीपी विकसित देशों के बराबर पहुॅच सकता है। इसी के साथ ही उन्होने छात्राओं से यह अपील किया कि पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करें और स्वयं आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें और अपने रूचि के अनुसार अपने लक्ष्य का चयन करें और उसपर अनवरत मेहनत करें। इसी के साथ ही साथ अपने आस पास के लड़कियों को पढ़ने के प्रति प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन कमला सिंह ‘तरकस’ द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी वीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, सामाजिक कार्यकत्री दीपक रानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh