Education world / शिक्षा जगत

अपने गांव उनुरखा पहुंचे चंद्रयान_3 के वैज्ञानिक मनोज तिवारी

सुल्तानपुर।जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा गांव निवासी व इसरो के वैज्ञानिक मनोज कुमार तिवारी अपने गांव उनुरखा चंद्रयान_3 मिशन को सफल बनाने के बाद पहली बार अपने गांव उनुरखा आए जहां परिवार व गांव के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।बताते चलें कि उनुरखा गांव निवासी किसान राजदेव तिवारी के पुत्र मनोज कुमार तिवारी ने मिशन चंद्रयान_3 में इमेजिंग लैंडिंग कैमरा बनाने वाली टीम का नेतृत्व करते हुए मिशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूम में अपना योगदान दिया था जो मिशन सफल रहा। वे प्रार्थामिक विद्यालय उनुरखा पहुंचे जहां उन्हें देख विद्यालय के बच्चे खुशी से झूम उठे और शिक्षक गण ने उनका सम्मान से स्वागत किया वैज्ञानिक मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं जिस विद्यालय में बचपन में पढ़ाई किया था वह विद्यालय अब इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल बन गया है उन्होंने कहा कि आज का यह स्कूल और हमारे समय के स्कूल में बहुत बदलाव है इस स्कूल से देश को बहुत उम्मीद है उन्होंने बच्चों को शिक्षा के गुण बताते हुए कहा कि ग्रामीण विद्यालय से उठ कर BHU से एम एस सी,एम टेक करके इसरो में मैं पिछले 28 वर्षों से वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में देश की सेवा कर रहा हूं उन्होंने बच्चों से कहा कि कठिन परिश्रम करके जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त कर किया जा सकता है। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO)जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारा गांव आज धरती से चांद तक देश को अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचने में अपनी सेवा दे रहा है यह हम सबके के लिए और जनपद के लिए गर्व का क्षण है।इस मौके पर प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के प्रधानाध्यापक लालचंद मौर्या ने अपने स्कूल के पूर्व छात्र का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। दिव्यांश विक्रम सिंह जनपदीय मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रार्थमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर ने चंद्रयान_3 में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोज कुमार तिवारी का बहुत बहुत धन्यवाद किया। इस मौके पर उच्च प्रार्थमिक विद्यालय गिधौना के सहायक अध्यापक सतीश तिवारी ने अपने चचेरे भाई व वरिष्ठ वैज्ञानिक ISRO मनोज कुमार तिवारी को अपने गांव उनुरखा आने के लिए धन्यवाद दिया।इस मौके कर सहायक अध्यापक प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा केशव प्रसाद मौर्य, सहायक अध्यापक पुनीत सिंह,सहायक अध्यापक दिव्यांश विक्रम सिंह,सहायक अध्यापक देवता दीन समेत विद्यालय के सभी बच्चे व गुरुजन मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh