Education world / शिक्षा जगत

बच्चों ने मेरा पौधा मेरा भाई अभियान निकालकर दिया संदेश

बिलरियागंज/आजमगढ़ लोक दायित्व का मेरा पौधा मेरा भाई अभियान , ब्राइट साफ्ट के तहत। बिलरियागंज के अकबरपुर कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर बच्चों के बीच मौजूद रहे प्रबंधक धीरज सिंह एवं सम्पूर्ण कर्मचारिगणों ने बच्चों के साथ पौधों को भाई बनाया और रोपने के साथ सहेजने का संकल्प लिया। लगभग 80 बच्चे व बच्चियों को  पानी और पौधों के बीच संबंधों को बताया गया। पौधे रोपने और उन्हें सहेजने के लाभ बताए गए। कैसे पौधे पीढ़ियों तक स्मृतियां सहेजते हैं, कैसे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, कैसे भूजल समृद्ध करते हैं और कैसे धरती के प्यासी होने पर बादलों को बुलाते हैं जो धरती की प्यास बुझाते हैं इसे बताया गया और संवाद भी स्थापित किया गया। पौधों को भाई क्यों बनाया जाय? क्योंकि जब हम घर से निकलें तो ये हमें निहारते हैं और जब तक न लौटे तब तक हमारी प्रतीक्षा करते हैं, जेठ की दुपहरी सह कर हमें छाया, सावन भादों की मूसलाधार वर्षा को रोककर आश्रय देते हैं। जो भी उनके पास होता है हमें मिलता है साथ ही साथ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी घर के बड़े बुजुर्गों की तरह उन्हें भी छाया देते हैं साथ ही हमारे सुख में सुखी दुःख में दुःखी होते हैं।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सबसे अधिक पौधे वन विभाग, शेष पौधे ब्राइट सॉफ्ट एडुकेशनल सोसाइटी, विजय पीस फाउंडेसन की ओर से उपलब्ध कराए गए। वन विभाग के रेंजर एस पी गुप्ता, मानवाधिकार संगठन से अभिषेक सिंह राठौर, कौशल विकास के प्रबंधक धीरज सिंह, शशिप्रकाश राय, भूपेंद्र यादव, अंकुर मिश्रा आदि के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक एक पौधे विद्यालय में लगायें गये जो कुल 80  पौधे  बच्चों को  दिए गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh