सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
• समारोह की मुख्य अतिथि रही वानर सेना की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीती श्रीवास्तव।
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से और स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के बीच सम्पन्न हुआ। कार्य की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वानर सेना प्रीती श्रीवास्तव का स्कूल में पहुंचते ही छात्रों द्वारा बैंड बजाकर अविश्मरणीय स्वागत किया गया तथा छात्राओं द्वारा वानर सेना को तिलक लगाया गया इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर रंगोली का अवलोकन किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने तिरंगा फहराया इसके बाद मुख्य अतिथि एवम वानर सेना के पदाधिकारियों को बैच लगा अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया तदुपरांत मुख्य अतिथि एवमं कार्यक्रम में पधारे वानर सेना के द्वारा स्कूल प्रांगण में दो आम के पोधों का रोपड़ किया गया। बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना, केशरिया भारत, सेव ट्री, भारत की बेटी, इंडियावाले, जय हो, ड्रामा, बम-बम बोल,मेरा जूता है जापानी आदि देश भक्ति से ओत-प्रोत मन मोहक एवम रोमांचकारी प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि रही प्रीती श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सप्ताह मे कम से कम दो स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को अवश्य पढ़ें कि कैसे स्वतंत्रा सेनानियों आजादी दिलाई है। स्कूल के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह नें कहा कि बच्चों को देश प्रेम की भावना रखना चाहिए इसके लिए उन्हें अपनें अंदर त्याग की भावना रखनी चाहिए। समारोह की सफलता के लिए प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौरव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष वानर सेना, शरद सिंह प्रदेश सचिव,नेहा सिंह प्रदेश महामंत्री, बलवंत सिंह जिला विधि प्रभारी, अतुल सिंह अनुज जिला सचिव आदि उपस्थित थे।
Leave a comment