Education world / शिक्षा जगत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 24वें दीक्षात समारोह के दौरान, राजपाल आनंदी बेन पटेल ने 73 छात्रों को दिया.....

जीजीएस न्यूज़ 24 डेस्क न्यूज : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने मंगलवार को 73 मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। स्वर्ण पदक पाने में 46 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा 51 जूनियर स्कूल के बच्चों को फल और पाठ्य सामग्री उपहार भेंट किए गए। समारोह की शुरुआत शैक्षणिक यात्र के साथ शुरू हुई।

समारोह की अध्यक्षता करती हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों का आह्वान किया कि शिक्षा लेकर समाज निर्माण में सहयोग करें। असली शिक्षा वही है जो बेहतर चरित्र निर्माण करे। उन्होंने नैतिकता के टिप्स दिए और बाल विवाह, भ्रूणहत्या रोकने में मदद की अपील की। समारोह में मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महान कृषि वैज्ञानिक प्रो. पंजाब सिंह रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि तीनों देश की जरूरत है। कृषि के क्षेत्र में देश में बेहतर उन्नति की है।समस्त विभागाध्यक्षों ने स्नातक के 15 विद्यार्थियों जिसमें 7 छात्र एवं 8 छात्राएं हैं को प्रस्तुत किया। परास्नातक में 58 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला इसमें 20 छात्र और 38 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न संकायों के 67 शोधार्थियों को भी दीक्षांत समारोह में पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में कार्य परिषद, विद्वत परिषद के सदस्यों के अलावा पूर्व कुलपति प्रो एसएस कुशवाहा, पूर्व कुलपति प्रो पीसी पातंजलि और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु अन्य शामिल रहे। संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार और प्रो अजय द्विवेदी ने की।पीजी के चार विषयों में 2-2 गोल्ड मेडल
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में पीजी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले 4 विषयों में 2-2 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इनमें पीजी के शिक्षाशास्त्र में मुनेश्वर महाविद्यालय बरईपार की नेहा सिंह व तिलक टीडी कॉलेज की प्रिया सिंह शामिल हैं। जन्तु , स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमुहाई जौंनपुर की पूनम यादव को,
मध्यकालीन विषय में गया प्रसाद स्मारक महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ की कृतिका कुमारी और स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संजीव कुमार को मेडल दिया गया। एम.काम में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के सत्या दुबे और मलिकपुरा डिग्री कॉलेज गाजीपुर के भारतीय चौरसिया को मेडल प्रदान किया गया। भौतिक विज्ञान में डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय झोटारी गाजीपुर के अभिनव सिंह और हरिया पीजी कॉलेज प्रयागराज मुकेश यादव को गोल्ड मेडल मिला।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh