पूर्व सीएम व सपा मुखिया आजमगढ़ में वैवाहिक कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, गिने चुने लोगों को मिली एंट्री
मुहम्मदपुर, आजमगढ़ । मुहम्मदपुर क्षेत्र के मंगरावा रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में घर के अंदर प्रवेश करते समय परिवार के लगभग 30 सदस्यों के अलावा रिश्तेदार व अन्य सहित 68 लोग घर में उपस्थित रहे,जिसमें परिवार की तरफ से एक लिस्ट मिली थी उन्ही लोगों की इंट्री थी।
सुरक्षा कर्मी उस लिस्ट से नाम बोलकर लोगों को घर के अंदर प्रवेश दे रहे थे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सांसद धर्मेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ,पूर्व एमएलसी कमल यादव ,पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव ,पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व विधायक आदिल शेख, विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अबू हासिम आजमी, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रशासन मंत्री रामनयन यादव,आशुतोष चौधरी, सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित आजमगढ़ के 10 विधायक उपस्थित थे।















































































Leave a comment