Education world / शिक्षा जगत
मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज का अंक पत्र वितरण कार्यक्रम
Apr 11, 2022
2 years ago
34.5K
दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज के मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल के सभागार में एक कार्यक्रम के तहत अभिभावकों छात्र छात्राओं स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता की उपस्थिती में अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा आठ तक के प्रथम स्थान से लेकर तीसरे स्थान के बच्चों को मेडल एवम ट्राफी तथा अंक पत्र वितरण प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता
के हाथों किया गया ।मेडल ट्राफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का हौसला बढता है तथा बच्चे मेहनत करते हैं इस अवसर पर मुन्नी गुप्ता ,गीता यादव जैसमीन राज नाथ यादव ज्ञान चंद प्रजापति कामरान सलीम कंहैया रविकांत सोनी गिरिजेश आदि लोग उपस्थित थे ।मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज का अंक पत्र वितरण कार्यक्रम pic.twitter.com/OUhgYzvUOm
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) April 11, 2022
Leave a comment