Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया रामलीला मंच चला वाराणसी बाबू के सूर का जादू ,बटोरी वाहवाही

अतरौलिया। रामलीला समिति पेड़रा अतरौलिया आजमगढ़ के तत्वाधान में रामलीला मंचन का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि रमाकांत मिश्र क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर मंडल रहे,। रमाकांत मिश्रा ने कलाकारों को कला के प्रति ईमानदार होने का और दर्शकों श्रोताओं से कला के प्रति जागरूक होने और कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का आवाहन किया। टीवी, रेडियो ऑडियो एल्बम, प्लेबैक सिंगर बनारस से चल कर आए गायक, मासूम अली ने राम भजन और राम कीर्तन से सभी श्रोताओं को राम के रूप का सजीव दर्शन करवाया ,इसी बीच जनता की फरमाइशों का दौर भी शुरू हुआ।जिसमे ग़ज़ल, (हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह) गाकर ढेर सारी वाहवाही और तालियां बटोरी ।काफी दूर दूर से लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था।
उसके बाद लोगो द्वारा भजन की फरमाइश में (राम नाम से तूने बंदे क्यों अपना मुख मोडा दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा)देर रात तक ग़ज़लों गीतों और भजनों का दौर चलता रहा। दर्शकों के बीच मासूम अली कौतूहल का केन्द्र बने रहें। समिति के संस्थापक व बेहतरीन पखावज वादक श्री जनता पांडेय ने भगवान श्री राम के स्वरुप की आरती उतारी और यही से रामलीला का मंचन शूरू हुआ। इस आयोजन से क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। बता दे कि सिंगर मासूम अली आज़मगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के मूल निवासी हैं जिन्हें अपने बीच पाकर श्रोताओं में काफी उत्साह रहा और एक के बाद एक भजनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मासूम अली ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं में समा बांध दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh