Latest News / ताज़ातरीन खबरें
कई हादसों के बाद मेन रोड की टूटी पुलिया की आज मरम्मत :खेतासराय
Nov 8, 2020
4 years ago
13.3K
●कई हादसों के बाद मेन रोड की टूटी पुलिया की आज मरम्मत ।
खेतासराय (जौनपुर) गुरैनी बाजार के आगे थाना खेतासराय आए और सराय ख्वाजा कि मध्यस्था दर्शाने वाली टूटी हुई पुलिया की मरम्मत आज 8 नवंबर को सुबह चालू की गई इसमें खुदाई का कार्य जेसीबी से करा कर बड़ी पुलिया डालकर आवागमन चालू किया जाएगा जिससे आवागमन बाधित ना हो दुर्घटनाएं ना हो सके बगल से बाईपास बनाने के बाद में फिर से पुलिया की नियमितता कार्य करा कर पूरा किया जाएगा ऐसा वहां पर काम कर रहे मजदूरों से बात करने पर पता चला है















































































Leave a comment