जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार, बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा
आजमगढ़। फूलपुर के मेजवा निवासी महिला की दिमागी स्थिति खराब होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन बैनामा करा लिया गया। बैनामा में 22 लाख देने का भी जिक्र किया गया है, लेकिन खाते में 2 लाख का चेक जमा किया गया। वह पैसा भी उससे निकलवाकर ले लिया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है। फूलपुर तहसील क्षेत्र के बाक्सपुर (मेजवा) के मो अरसलान पुत्र स्व नसीम खान ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी माँ जुलेखा उर्फ रेहाना की दिमागी हालत 2023 से खराब है। जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है। जनवरी 2024 में प्रार्थी के पिता की मौत के बाद उसकी माँ की दिमागी हालत और खराब हो गयी। प्रार्थी के सौतेले मामा मोहम्मद मुश्लिम पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी जमुडी थाना मुबारकपुर घर पर आकर झाड़ फूंक करने लगे। जब उन्हें लगा कि प्रार्थी की माँ अपना भला बुरा समझने लायक नहीं रह गयी तो सौतेला मामा अपने मेली मददगारों मो उमर पुत्र तौफीक, मो इब्राहिम पुत्र हारून निवासीगण चमावां थाना फूलपुर के साथ साजिश करके फूलपुर के जौमा गांव में स्थित प्रार्थी के माँ के नाम की जमीन बैनामा करा लिए। इसमें गवाह मो सलीम पुत्र मुस्ताक अहमद और रेखचन्द पुत्र हंसराज निवासी चमावां अपनी साजिश में शामिल करके 17 अगस्त 2024 को उनिबन्धक कार्यालय फूलपुर में रजिस्टर्ड करवा दिए। दाखिल खरिज की नोटिस मिलने पर प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई। उक्त लोगों द्वारा कई चेक के माध्यम से बैनामा के बदले प्रार्थी की माँ को 22 लाख रुपया बैनामा के बदले प्राप्त किया जाना दिखाया गया है। जबकी प्रार्थी की माँ से दो लाख रुपया का चेक बैंक में जमा करवाकर उसे भी निकलवा लिया गया है। जब इस बात को मो उमर और इब्राहिम से कहा तो वो लोग माँ बहन की गलियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी दिए हैं कि बैनामा की जमीन पर कभी दिखे तो वहीं दफन कर दिया जाएगा। फूलपुर पुलिस ने मोहम्मद मुश्लिम, मो उमर, मो इब्राहिम, मो सलीम और रेखचन्द के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।
Leave a comment