सीएमओ से मिला नीमा का प्रतिनिधिमंडल
आजमगढ़।नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आजमगढ़ का प्रतिनिधिमंडल आज सीएमओ डॉ. अशोक कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीएमओ से कहा कि आजकल झोलाछाप की जाँच के नाम पर आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को परेशान किया जा रहा है। सीएमओ को अवगत कराया गया कि आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी के यहाँ होता है। अतः जिले के जो भी आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी के यहाँ पंजीकृत हैं, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। दूसरी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को एलोपैथिक दवा का अधिकार मिला हुआ है, जिसके तहत सभी आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सक आवश्यकतानुसार एलोपैथिक दवा का प्रयोग करते हैं। इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इस पर सीएमओ ने कहा कि हम अपने अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर दे रहे हैं कि वे आगे से इस बात का ध्यान रखें। सीएमओ ने नीमा पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सीएमओ कार्यालय का कोई भी अधिकारी आप लोगों को परेशान नहीं करेगा। आप सभी अपने अपने क्षेत्र में आराम से चिकित्सा कार्य करें। अंत में सभी नीमा पदाधिकारियों ने सीएमओ को पूरे नीमा परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. मनीष राय, सचिव डॉ. विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार चौबे, संयुक्त सचिव डॉ. चक्रधर दूबे, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. डी.डी. सिंह, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ. ए.एस. खान, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. जगदीश यादव, डॉ. इमरान अहमद, डॉ.संतोष मौर्या, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. उमेश पाण्डेय, डॉ. अबुल बशर, डॉ. राम चन्द्र, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. विपिन कुमार गुप्ता, डॉ. नदीम खान, डॉ. मो. नदीम, डॉ. आरिफ, डॉ. शाह खालिद, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. रवींद्र यादव, डॉ. शाहनवाज, डॉ. सुलेमान, डॉ. अजमल सहित जिले भर के आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सक उपस्थित रहे।
Leave a comment