Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर के सलाहुद्दीन पुर हारुनपुर में सम्पन्न हुआ पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला


दीदारगंज-आजमगढ़ | विकास खंड फूलपुर  अंतर्गत सलाहुद्दीन पुर हारुन पुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया किया गया ।पशु आरोग्य शिविर मेला का शुभारंभ जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह तथा सुनील दूबे  उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा गो माता की पूजा कर किया गया तथा पं0दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ,तत्पश्चात उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर डा0अनिल कुमार वर्मा व पशु चिकित्साधिकारी  डा0आलोक कुमार सिंह पालीवाल ने पशओं में होने वाली बीमारी गला घोटू,खुर पका मुह पका, लम्पी त्वचा रोग,लंगड़ी, बकरियों की पीपीआर, बाझपन, थनैली आदि के इलाज एवम बचाव के  विषय में विस्तृत जानकारी एवम निशुल्क दवा का वितरण पशुपालकों को किया गया। साथ-साथ 120 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। कुल 240बड़े पशुओं, तथा 315छोटे पशुओं का पंजीकरण कर दवा दी गई। 
इस अवसर पर राम सुरेश यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी,  विक्रमा प्रसाद यादव, एवम पशुपालक सुनील दूबे ,संजय यादव, रामसागर यादव, तेजबहादुर यादव, राज बहादुर यादव, हवलदार यादव, संतोष कुमार यादव, केदार यादव, जितेन्द्र गौतम, भोला गौतम, दिनेश गौतम, रामचेत गौतम, मुन्नी लाल आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh