पत्रकार रज्जाक अंसारी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
अतरौलिया। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पत्रकार रज्जाक अंसारी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि।
बता देगी नगर पंचायत के पूरब पोखरा स्थित मदरसा वसिरतुल उलूम के संस्थापक पत्रकार रज्जाक अंसारी की प्रथम पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई। विद्यालय के छोटी-छोटी बच्चियों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे बच्चियों को कलम कॉपी व स्कूल बैग देकर सम्मानित भी किया गया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। साहित्यकार राजा राम सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि महज एक वर्ष पहले हम लोगों को छोड़कर रज्जाक अंसारी चले गए। उन्होंने धर्म और मजहब में पूरी आस्था रखते हुए समाज के दोनों समुदाय के बीच एक सेतु का काम करते थे। सब के सुख-दुख में जरूर पहुंचते थे। उन्होंने पिता की जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभाई। उन्होंने बच्चों के संस्कार के साथ समझौता नहीं किया। बच्चों को अच्छी परवरिश दिए और अपने जीते जी सभी बच्चों को एक-एक दुकान सौंप दिए। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पत्रकारिता के साथ ही आज एक पिता के दिए हुए संस्कार के बदौलत उनकी पहचान दूर-दूर तक है। इस विद्यालय की जो उन्होंने स्थापना की है इस विद्यालय में हम लोग पूरी तनमयता के साथ मदद के लिए तैयार है। जब भी जरूरत पड़ेगी विद्यालय को और बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चे देश-विदेश में नाम रोशन करें। इस दौरान आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, रामप्यारे यादव, राजाराम सिंह ,सीताराम यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय अखिलेश चौबे समेत समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
• GGS NEWS 24 से हाजी रज्जाक अंसारी का सम्बन्ध
बतादें कि हाजी रज्जाक अंसारी जी GGS NEWS 24 के साथ अंतिम घड़ी तक खबर के माध्यम से जुड़े रहें, उन्होंने GGS NEWS 24 न्यूज़ एजेंसी की निष्पक्षता और पारदर्शिता से प्रभावित रहे साथ में कई एजेंसियों और निजी अखबारों में सेवा कर ग्रामीण पत्रकारिता के पितामह कहलाए। हाजी रज्जाक अंसारी जी की पहली पुण्य तिथि पर जीजीएस न्यूज़ 24 परिवार के सदस्यों के तरफ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित।
Leave a comment