विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन के असली हकदार लोगों को पेंशन की दरकार
दीदारगंज-आजमगढ़।भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज नें सोमवार को विकास खंड ठेकमा के ईरनी गांव का दोपहर में दौड़ा कर ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में जन-जन से सम्पर्क कर उनसे पीएम आवास, शौचालय, विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन, अन्त्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के विषय में जानकारी ली जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से भाजपा नेता को अवगत कराया कुछ ने पीएम आवास, शौचालय, कुछ ने वृद्धा, कुछ नें विधवा तथा कुछ ने दिब्यांग पेंशन और कुछ लोगों ने आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता पर पर बल दिया तथा कहा कि हमलोग केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से आज भी वंचित हैं ग्राम प्रधान, विकास खंड के कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते हम अपनें हक से आज भी वंचित हैं। राजेश कुमार सरोज ने कहा कि हम आप लोगों की आवाज को विकास खंड तथा स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाकर आप लोगों के हक को दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। इस अवसर पर इंद्रा देवी, गुड्डी, सुनीता, हीरावती, शीला, रुपा, निशां, किरन, माया, अनुराधा आदि उपस्थित थी।
Leave a comment