ग्राम प्रधान व विकास खंड कर्मियों की लापरवाही से पात्रों को नहीं मिला आवास,शौचालय
दीदारगंज-आजमगढ़।विकास खंड ठेकमा के बेलऊं गांव में ग्राम प्रधान व विकास खंड कर्मियों की लापरवाही के चलते गांव के पीएम आवास योजना के पात्रों को अब तक न तो पीएम आवास ही मिला और नहीं शौचालय यह कहना है भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज का। भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज ने सोमवार को विकास खंड ठेकमा के बेलऊं गांव में घर-घर जाकर ऐसे लोगों का हाल जाना जिनके कच्चे मकान हैं और वह भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। इस भीषण बरसात में जब लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया था तो गृह स्वामी और उनका परिवार अपनी जान को जोखिम में डालकर मजबूरन अपनें आवास में पड़े रहे कब किसका मकान तेज वारिस से ध्वस्त हो जाए कोई नहीं जानता।
राजेश कुमार सरोज नें लोगों का हाल जाना और कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना है जिसका उद्देश्य है कि 2024तक किसी का कच्चा मकान न रहे सबको पक्का छत मिले लेकिन ग्राम प्रधान व विकास खंड कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि पात्रों को अब तक पक्का छत और शौचालय उपलब्ध नही हो सका जो अति चिंतनीय है हम शासन प्रशासन से मांग करते है कि बेलऊं गांव की इंदू सरोज, संगीता, हीरावती, माया सरोज, निशा, मनीषा, सनोज कन्नौजिया को पीएम आवास और शौचालय उपलब्ध कराया जाय।
Leave a comment