Latest News / ताज़ातरीन खबरें

UP में राजस्व विभाग में ड्रेस कोड लागू, अब ऐसी यूनिफॉर्म में दिखेंगे कर्मचारी


उत्तर प्रदेश में अब कर्मचारियों के लिए गुरूवार (26 सितम्बर) को ड्रेस कोड निर्धारित होने जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परिषद का प्रतीक चिन्ह लगाने व कार्यलय में रखने की दी सलाह दी है। इसके साथ ही लेखपाल, अमीन, नायब तहसीलदारों व राजस्व निरीक्षकों को यूनिफॉर्म भी पहनने का निर्देश दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को सफेद शर्ट, फॉर्मल ब्लेजर आदि में बाई जेब पर प्रतीक चिन्ह लगाना होगा।

 ऐसे में यह आदेश राजस्व परिषद ने अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए परिषद का लोगों लगाना या उसको कार्यालय में लगाना अनिवार्य होगा। अधिकारियों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जाने का फैसला किया गया है क्योंकि फील्ड स्टाफ को अक्सर करके लोग जानकारी देने में आनाकानी करते है। विशेष ड्रेस कोड बन जाने से उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। यूनिफॉर्म पहनने और प्रतीक चिन्ह लगाने से आसानी से कर्मचारियों की पहचान हो पाएगी। यह निर्देश राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश भेजा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh