Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुल्तानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 24 सितम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में (माह सितम्बर, 2024) की जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर फूड सेफ्टी एवं ड्रग विभाग पोर्टल पर लम्बित होने के सम्बन्ध में प्रकरणों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर में करने हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

 

उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पी0एम0ई0जी0पी0 योजना का अभी लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। एम0वाई0एस0वाई0 योजना एवं ओ0डी0ओ0पी0 में जनपद को आवंटित संचयी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कर ली गयी है। जनपद में 23 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा उद्यमी मित्र को निर्देशित किया कि जो इकाईयां एकदम से कार्य नहीं कर रही है उनकी सूची अगली उद्योग बन्धु की बैठक में लायी जाय, जिससे उनपर चर्चा की जा सके तथा यह भी अवगत कराया कि नये औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के सम्बन्ध में भूमि के चिन्हांकन के सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी के माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका से उपस्थित प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिका से सम्बन्धित सभी समस्त समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए नियमानुसार निस्तारण कराते हुए अवगत कराया जाय।

        

         बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उद्यमियों व्यापारियों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना और उनके निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। 

 

इस अवसर पर बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रदूषण बोर्ड रायबरेली, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh