नसीम ने आकाश बनकर युवती से की शादी, हकीकत सामने आई तो पीड़िता के पैरों तले खिसकी जमीन
बिजनौर। बिजनौर के गांव खेड़की के रहने वाले नसीम ने चंडीगढ़ की युवती से अपना धर्म और नाम छुपा कर शादी कर ली। आरोपी चंडीगढ़ में रहकर कारपेंटर का काम करता था। जिसने लव जिहाद की इस वारदात को अंजाम दिया। अब आरोपी की हकीकत का पता चलने पर पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी नसीम समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर कोतवाली के गांव खेड़की का रहने वाला नसीम चंडीगढ़ के मोहाली में रहकर कारपेंटर का काम करता था।
पीड़िता के अनुसार उसकी नसीम से जान पहचान हुई उस वक्त उसने अपना नाम आकाश बताया था। जिसे प्रेम जाल में फंसा कर उसे झांसे मैं ले लिया और शादी कर ली। इसके बाद नसीम उर्फ आकाश उसे बिजनौर ले आया। बिजनौर आने पर पीड़िता को पता लगा कि उसका असली धर्म कुछ और है। इस बारे में उसने नसीम से पूछा तो वह उसे मारपीट करते हुए घर छोड़ गया और चंडीगढ़ जाकर रहने लगा। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई।
आरोप है कि नसीम और उसके परिवार वालो ने धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया विरोध करने पर मारपीट की गई पुलिस ने आरोपी नसीम उर्फ आकाश, उसके भाई और पिता समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 16 जुलाई को पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर सौंप थी। जिसके बाद कार्यवाही नहीं होने पर शनिवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाया था। देर शाम हिंदू संगठनों ने हंगामा किया तो देर रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Leave a comment