विद्युत उपभोक्ता : एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं - जे ई अवधेश कुमार पाल
अतरौलिया।विद्युत उपभोक्ता : एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं - जे ई अवधेश कुमार पाल,प्रबन्धक निदेशक के निर्देशन में सोमवार को विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी द्वारा अतरौलिया के सभागार में जे ई अवधेश कुमार पाल की अध्यक्षता में विभाग के कर्मचारियों सङ्ग बैठक कर लोगों को दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीण अंचलों में तैनात कर्मचारियों को विद्युत उपभोक्ताओं के बीच प्रचार प्रसार करने तथा विद्युत बकाए का मुश्त समाधान योजना का लोगो को लाभ मिले साथ ही पत्र प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा निजी नलकूप श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को 100प्रतिशत सरचार्ज माफ़ी हेतु एक मुश्त समाधान योजना केवल 15 दिनों के लिए ,एक मार्च से पंद्रह मार्च 2021 तक पंजीकरण अधिशासी अधिकारी या उपखंड अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराए या उपभोक्ता स्वयं भी योजना में पंजीकरण उतर प्रदेश कारपोरेशन के बेबसाइट www, upenergy, in पर करा सकेंगे ,साथ ही बताए कि इस योजना में विवादित एव बिभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के साथ विच्छेदित बकायेदारों के प्रकरणों ,आर सी प्रेषित केस,कोर्ट केस एव पूर्व में लागू की गई आसान किश्त योजना में किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिया गया है ऐसे उपभोक्ताओं का इस योजना के अंतर्गत निदान किया जाएगा।,इस मौके पर जे ई अवधेस कुमार पाल सहित विभाग के लोग उपस्थित रहे ।
Leave a comment