ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अर्नब गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार की किया निंदा ,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
अम्बेडकरनगर जिले के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आज जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन भेजा गया दिए गए ज्ञापन में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने व उनके साथ उत्पीड़न की कार्रवाई किए जाने की निंदा करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई जिला अध्यक्ष शरीफ मसूदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों के साथ उत्पीड़न एफ आई आर दर्ज किए जाने के मामले में भी राष्ट्रपति महोदय से तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की गई ताकि उत्तरप्रदेश में भी पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की कार्रवाई को रोका जा सके इस मौके पर जिला अध्यक्ष शरीफ मसूरी के अलावा,पत्रकार ओंकार सिंह, नियाज तौहीद सिद्दीकी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र दुबे, जोखू भारती, पंकज कुमार, कमलेश कांत चतुर्वेदी एवं दिनेश वर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Leave a comment