गांव के रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन : मार्टिनगंज
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के नंदाव (टिकरिया) के ग्रामीणों ने गांव के पुस्तैनी सार्वजनिक रास्ते पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गाटा संख्या 2557 पुश्तैनी रास्ते जिस पर कई बार सरकारी मद द्वारा मिट्टी भी पड़ी है, उस पर गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर पुत्र गुरुदयाल द्वारा जबरन दीवाल खड़ा कर रास्ते में गोबर आदि फेंककर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। जब कभी हम लोग उस रास्ते से आने जाने की कोशिश करते हैं तो हम लोगों को रोका जाता है, और भद्दी भद्दी गालियां दिया जाता है। तथा मनबढ़ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस संबंध में हम लोगों द्वारा दो बार तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर रास्ते अतिक्रमण हटाने की मांग की गया परंतु अभी तक स्थानीय लेखपाल व कानूनगो द्वारा रास्ते को खाली नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में सुरेंद्र यादव, दयाराम, महेंद्र, जितेंद्र, डब्लू, सूरज आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज बागीश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर अवरुद्ध किए रास्ते को खाली कराए जाने की मांग किया है।
Leave a comment