चारो भाइयो का मिलन देख उपस्थित हुए लोगो की आँखे हुई नम :निज़ामाबाद आज़मगढ़
आज़मगढ़।निज़ामाबाद रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार की रात श्रीराम और भरत के मिलन को देख उपस्थित श्रद्धालुओ की आँखे छलछला आई। भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होते ही पूरा ठाकुरद्वारा मंदिर जयकारों से गूंज उठा।चौदह वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम रावण का वध कर लंका का राज विभीषण को सौंप कर पुष्पक विमान से अयोध्या की ओर लौटते है।भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर सुनकर जहाँ राज्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही चौदह वर्ष से भगवान राम की खड़ाऊ को अयोध्या की राजगद्दी पर रखकर उनकी प्रतीक्षा कर रहे भरत श्रीराम के लौटने की खबर सुनते ही उनकी आँखों से आँसू छलक उठे और वे भगवान राम की अगुवाई के लिए चल पड़े श्रीराम के अयोध्या का प्रतीक (ठाकुर द्वारा मंदिर ) आने को लेकर पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था अबकी बार कोविड-19 को देखते हुए मंदिर परिसर के भीतर ही राजगद्दी की व्यवस्था की गई थी और चारो ओर जय जयकार होने लगा।भरत और शत्रुघ्न के साथ पूरी अयोध्या भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता को लेने अयोध्या की सीमा पर पहुँचे। चारो भाइयो का मिलन देख उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गई।इसके बाद राम का राज्याभिषेक धूमधाम से किया गया।गुरु वशिष्ठ ने राम का तिलक कर उनके राजा बनने की घोषणा की।इस दौरान पुरुषों और महिलाओ ने ठाकुर द्वारा मंदिर के अंदर बने मंच पर पहुँच कर सिंघासन में विराजमान प्रभु श्री राम,माता जानकी तथा लक्ष्मण का तिलक कर आरती उतारी।इस दौरान हरिहर पाठक, प्रकाश चौरसिया,मुन्ना चौरसिया,कक्कू गोंड़, राजू माली,कृपा उपाध्याय,ज्ञानप्रकाश उपाध्याय,बद्री मोदनवाल,अरविंद गुप्ता,संतोष चौरसिया,ज्ञान गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment