International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

ग़ज़्ज़ा में पत्रकार की हत्या पर ज़ायोनी शासन को ज़िम्मेदार ठहराने की मांग

यूसुफ़ अबू हुसैन की हत्या की अल-अक़्सा रेडियो ने भर्त्सना की है। वह स्थानीय रेडियो वॉयस ऑफ़ अल-अक़्सा में काम करते थे। बुधवार को तड़के ज़ायोनी सेना के हमले में 4 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिसमें यूसुफ़ अबू हुसैन भी हैं। पत्रकार के पिता ने बताया कि शैख़ रिज़वान में उनके घर पर मिज़ाईल से हमला हुआ जिसके बाद दो और हमले हुए।

वॉयस ऑफ़ अल-अक़्सा ने अपने बयान में कहा कि उसे अपने बेटे व कर्मचारी को खोने का दुख है।

ग़ज़्ज़ा में सरकारी सूचना विभाग के प्रमुख सलामा मारूफ़ ने भी यूसुफ़ अबू हुसैन की शहादत पर उनके घर वालों और सहकर्मियों को सांत्वना दी।

फ़िलिस्तीनी पत्रकार संघ ने भी हुसैन के घर वालों को सांत्वना दी और कहा कि वह इस अपराध के लिए ज़ायोनी शासन को ज़िम्मेदार मानता है।

ग़ज़्ज़ा में पत्रकार की हत्या पर ज़ायोनी शासन को ज़िम्मेदार ठहराने की मांग हो रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh