इस्राईल ने ग़ज्ज़ा स्थित अल-जज़ीरा के दफ़्तर वाले 12 मंज़िला टॉवर को उड़ा दिया, युद्ध अपराधों की श्रेणी में ...
इस्राईल ने ग़ज्ज़ा स्थित अल-जज़ीरा के दफ़्तर वाले 12 मंज़िला टॉवर को उड़ा दिया, युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकते हैं इस्राईली हमले, यूएन बतादें कि,इस्राईल ने ग़ज्ज़ा में स्थित उस 12 मंज़िला इमारत को बमबारी करके उड़ा दिया है, जिसमें अल-जज़ीरा और न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस जैसे कई टीवी चैनलों और न्यूज़ एजेंसियों के दफ़्तर थे।
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया है कि इस हमले से पहले ही बिल्डिंग के मालिक को इसराइल की तरफ़ से हमले की चेतावनी मिली थी जिसके बाद इसको ख़ाली करा लिया गया था.बम लगने के बाद एक ज़ोरदार धमाका होता है और 12 मंज़िला अल-जलाला बिल्डिंग देखते ही देखते मलबे के ढेर में बदल जाती है।
इस्राईली सेना का कहना है कि उसने पहले ही बिल्डिंग के मालिक को इस हमले के बारे में बता दिया था, ताकि वहां मौजूद पत्रकार और मीडिया पर्सन तुरंत बिल्डिंग को ख़ाली कर दें।
अल-जज़ीरा के रिपोर्टर सफ़वत अल-कहलूत का कहना है कि मैं यहां पिछले 11 वर्षों से काम कर रहा था। मैंने इस बिल्डिंग से न जाने कितनी घटनाओं को कवर किया है, हमने व्यक्तिगत पेशेवर लम्हों को जिया है, दो सेकंड में अब सब कुछ बर्बाद हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में भी मेरे सभी साथी एक सेकंड के लिए भी नहीं रुके और तुरंत एक विकल्प की तलाश में लग गए।
ग़ज्ज़ा पर लगातार छठे दिन इस्राईली बमबारी में 39 बच्चों समेत, कम से कम 140 लोग शहीद हो चुके हैं, जबकि 950 से ज़्यादा घायल हैं।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त ने इस्राईल को चेतावनी दी है कि घनी आबादी वाले इलाक़ों पर हमले युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकते हैं।
Leave a comment