International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

सऊदी अरब में 3 फ़ौजियों को दी गयी मौत की सज़ा, मुक़दमे में दुश्मन का साथ देने का था इल्ज़ाम, लेकिन दुश्मन के नाम का ज़िक्र नहीं आखिर क्यों नहीं हुआ ज़िक्र जाने...

देश दुनिया : सऊदी अरब में 3 फ़ौजियों को दुश्मन के साथ कथित सहयोग के इल्ज़ाम में मौत की सज़ा दी गयी।

सऊदी अरब में इन 3 फ़ौजियों को कथित रूप से बड़ी गद्दारी और दुश्मन का साथ देने पर मौत की सज़ा दी गयी। सऊदी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्हें विशेष अदालत में मुक़दमे के बाद, मौत की सज़ा सुनायी गयी थी।
सऊदी प्रेस एजेन्सी के मुताबिक़, ये फ़ौजी रक्षा मंत्रालय में काम करते थे। इस रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं था कि इन फ़ौजियों ने किस तरह शाही शासन के दुश्मनों की मदद की।
इसी तरह सऊदी रक्षा मंत्रालय ने दुश्मन का नाम भी नहीं बताया, लेकिन इन तीनों फ़ौजियों को यमन की सरहद से मिले दक्षिणी प्रांत में मौत की सज़ा दी गयी।
विश्सव समुदाय को ऊदी अरब की अदालती कार्यवाहियों की पारदर्शिता पर गंभीर संदेह है।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh