International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

सऊदी अरब की वजह से नहीं बन पा रही है लेबनान में नई सरकार -खबर देश दुनिया

देश दुनिया : लेबनान के संचार माध्यमों में यह बात प्रमुखता से हाईलाइट की जा रही है कि सऊदी अरब के कारण देश में नई सरकार के गठन में विलंब होता जा रहा है। लेबनान के अलबना समाचारपत्र ने जानकार सूत्र के हवाले से लिखा है कि देश में नई सरकार के गठन का मुद्दा बहुत ही जटिल है जिसका मुख्य कारण सऊदी अरब की नीतियां हैं।इस समाचारपत्र के अनुसार इराक़ के वर्तमान अस्थाई प्रधानमंत्री सअद अलहरीरी को इस बात का डर सता रहा है कि नई सरकार के गठन के साथ ही उनको कई प्रकार के गंभीर संकटो का सामना करना पड़ सकता है। यही कारण है कि सअद अलहरीरी इस बात को तरजीह दे रहे हैं कि क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थितियां अनुकूल होने की स्थिति में वे प्रस्तावित मंत्रीमण्डल का गठन करें।लेबनान के एक भूतपूर्व मंत्री ग़स्सान अताउल्लाह ने देश में नई सरकार के गठन में हो रहे विलंब की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि नई सरकार के गठन के लिए सअद हरीरी, विदेश से सिगनल मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना था कि हालांकि लेबनान की स्थिति दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है।याद रहे कि गर्मियों में बेरूत की बंदरगाह में भीषण विस्फोट के बाद वहां के तत्कालीन प्रधानामंत्री दय्याब पर पड़ने वाले दबाव के कारण उनकी सरकार ने त्यागपत्र दे दिया था। बाद में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी को 20 अक्तूबर 2020 को लेबनान में नई सरकार के गठन के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन आजतक सअद हरीरी, इस देश में नई सरकार के गठन में विफल रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh