International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

सऊदी अरब के झंडे में तलवार पर सोशल मीडिया में हंगामा, क्यों ?

सऊदी अरब के झंडे में तलवार पर सोशल मीडिया में हंगामा, क्यों है राष्ट्रीय ध्वज पर तलवार का निशान?
आज कल सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा है कि सऊदी अरब के राष्ट्रीय ध्वज में तलवार क्यों है? कुछ उसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उसे हटाने की मांग कर रहे हैं। सऊदी अरब के झंडे से तलवार हटाने की मांग करने वालों का कहना है कि जिस धर्म में यह कहा गया हो कि " धर्म में कोई ज़बरदस्ती नहीं " उससे संबंधित देश के राष्ट्रीय ध्वज में तलवार का क्या काम ? उन लोगों का कहना है कि तलवार के चिन्ह की आज के सभ्य और प्रजातांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है बल्कि मौलिक स्वंतत्रता और धर्म के विपरीत है। जबकि सरकारी गलियारों से संबंध रखने वाले और तलवार के चिन्ह के समर्थकों का कहना है कि यह सऊदी अरब की शक्ति व प्रतिष्ठा का चिन्ह है और तलवार के निशान को झंडे पर रहना चाहिए।सऊदी अरब के राष्ट्रीय ध्वज पर " कलेमा " है जो इस्लाम का चिन्ह है उसके ठीक नीचे एक तलवार का चित्र है जिससे यह दर्शाया गया है कि इस देश का धर्म, तलवार से ही फैला है। सऊदी अरब के शासकों के इतिहास और सत्ता में आने की पूरी प्रक्रिया की जिन लोगों को जानकारी है उन्हें इस झंडे और उस पर तलवार के चिन्ह पर हैरत नहीं होती क्योंकि सऊद वंश और वहाबियत ने तलवार के ज़ोर पर ही अपनी विचारधारा फैलायी और फिर उसे पेट्रो डालरों से सींचा।
 सऊदी अरब आज भी तलवार में ही विश्वास रखता है जिसका प्रमाण उसके क्रिया कलाम हैं। यमन में जिस प्रकार से वह जनसंहार कर रहा है और देश के भीतर जिस तरह से राजनीतिक क़ैदियों की संख्या बढ़ रही है और लोगों को मृत्युदंड दिया जा रहा है वह इस विचार का प्रमाण है। सऊदी अरब ने इस देश के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु बाक़िर अन्निम्र को सरकार के खिलाफ भाषण देने के आरोप में तलवार से गर्दन काट कर मृत्यु दंड दिया था। सऊदी अरब के राष्ट्रीय ध्वज पर तलवार शक्ति व प्रतिष्ठा नहीं बल्कि खून व हिंसा की प्रतीक है अगर शक्ति व प्रतिष्ठा का चिन्ह होती तो सऊदी शासक , अमरीका जैसी शक्तियों के आगे इस तरह से नतमस्तक न रहते।    वैसे कुछ टीकाकारों का यह भी कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज पर तलवार होने या न होने की जो बहस आज कल सऊदी अरब में गर्म है उसके पीछे सरकारी गलियारों का हाथ हो सकता है जो सऊदी अरब की वर्तमान समस्याओं से जनमत का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh