मोटरसाईकल की जोरदार टक्टर से युवक गम्भीर रूप से घायल : खुटहन
खुटहन जौनपुर 6 जून खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन मल्हनी सम्पर्क मार्ग पर घमौर गाव के ईदगाह के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने सडक किनारे गैससिलेन्डर के लिए खडे यूवक को जोरदार टक्कर मार खुद भी धराशही हो गएं प्राप्त जानकारी के अनुसार धमौर गाव के (जमीन धमौर) राकेश यादव पूत्र राम राज यादव व राम नयन यादव पुत्र राज देव निवाशी धमौर ईदगाह मेन रोड के किनारे गैससिलेन्डर लेने के लिए खडे होकर आपस मे बात कर रहे थे तभी खुटहन की तरफ से तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने गैस सिलेन्डर के इन्तजार मे खडे युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे राकेश, राम नयन व एक मोटरसाईकिल सवार घायल हो गये जिसमे राकेश यादव के सिर व पैर मे गम्भीर चोट देख लोगो ने तुरंत घर वालो को सूचीत किया खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुच गए.घायलो मे राम नयन व मोटरसाईकिल सवार का उपचार सी एच सी. खुटहन पर चल रहा था व राकेश यादव के परीजन गम्भीर चोट देख एक निजी अस्पताल मे करवा रहे है.घटना की देर से सूचना पुलिस को मिली तब पुलिश हरकत मे आई .तब पता चल सका कि मोटरसाईकिल पर सवार दोनो लोग मंगल सिह .संदीप सिंह पुत्र रमेश सिंह गांव दशगरपारा के रहने वाले है.















































































Leave a comment