Accidental News / दुर्घटना की खबरें
ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने किया आत्महत्या : अम्बारी
May 19, 2021
3 years ago
18.5K
अम्बारी -आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन फाटक के पास मंगलवार की शाम 65 वर्षीय वृद्ध ने गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदक आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेरअली गांव निवासी पतिराम ;65वर्ष पुत्र संतलाल राम मंगलवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे परिवारिक कलह से परेशान होकर घर से निकले और अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे फाटक के पास पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान शाहगंज से आज़मगढ़ की ओर जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिये। पतिराम के दो पुत्र है।















































































Leave a comment