Accidental News / दुर्घटना की खबरें
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
Dec 8, 2024
3 months ago
6.3K
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के रामपुर (मधनापार) निवासी विरजु राजभर पुत्र बीरबल उम्र लगभग 25 वर्ष,बाईक से घर जा रहा था कि जीयनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही मैजिक ने साईड मार दिया जिसमें बिरजू बुरी तरह घायल हो गया जब तक लोग लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में लाया गया कि रास्ते में उसकी मौत हो गई वहीं दुसरा रवि पुत्र लालमन उम्र 18 वर्ष रामपुर (मधनापार) घायल हो गया घटना आज लगभग, डेढ़ बजे हाइडिल के आस पास हुई जिसमें एक की मौत एक घायल, हो गया मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।















































































Leave a comment