Accidental News / दुर्घटना की खबरें
पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पशु को बचाने के चक्कर में रामपुर चन्द्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के पास गाड़ी पेड़ में टकराई
Nov 25, 2024
4 months ago
6.4K
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख व करऊत ग्राम सभा प्रधान हरिकृष्ण चौबे उर्फ बहादुर चौबे के इकलौते पुत्र 31 वर्षीय दीपक चौबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की रात करीब एक बजे अपनी बेन्यू गाड़ी से घर जा रहे थे कि रामपुर चन्द्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के पास गाड़ी के आमने अचानक एक पशु आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि दीपक चौबे घर के इकलौता पुत्र था,















































































Leave a comment