छुट्टा पशु की टक्कर से बाईक सवार की मौत,कोहराम,दो दिन पहले लंबी बिमारी से पिता की हुई थी मौत आज सत्य प्रकाश के मौत से परिजनो में मचा त्राहि त्राहि
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप शनिवार शाम आवारा छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ती की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर तहकीकात कर शुरू कर दी है मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर खास गांव के निवासी सत्य प्रकाश विश्वकर्मा 45 वर्ष खेती किसानी कर के परिवार का भरण पोषण करते थे।शनिवार शाम करीब 6 बजे वह मोटरसाइकिल से किसी निजी काम को लेकर मल्हनी बाजार गया हुआ था। काम खत्म कर जब वह वापस लौटा तो जैसे ही वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप पहुंचा तभी सड़क पर अचानक आवारा पशु के आ जाने से सत्य प्रकाश सड़क के बीचो-बीच गिर पड़ा और गंभीर रूप घायल हो गया।आनन फानन में ग्रामीणो ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन बीच रास्ते में ही सत्य प्रकाश ने दम तोड़ दिया।परिजनो में मौत के खबर से कोहराम मच गया।परिजनो ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व पिता की मृत्यु के बाद आज सत्य प्रकाश की मौत हो गई। परिजनो में त्राहि त्राहि मच गया है।सरायख्वाजा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
*पांच बच्चो के सिर से उठा गया पिता का साया*
परिजनों ने बताया की सत्य प्रकाश चार पुत्री व एक पुत्र का पिता है।दो दिन पूर्व पिता की मृत्यु के बाद सत्य प्रकाश के घर में कोहराम मचा हुआ था कि शनिवार इस दर्द विरादक घटना ने परिजनों के कलेजे को छलनी छलनी कर दिया।मौत की खबर से पांचो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।















































































Leave a comment