Accidental News / दुर्घटना की खबरें
भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की हालत नाज़ुक
Nov 13, 2024
4 months ago
11.6K
शाहगंज जौनपुर । वशिष्ठ मौर्य की रिपोर्ट।जिले के शाहगंज के फैजाबाद रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट बता दे की बोलेरो और ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर होने से हुआ भीषण एक्सीडेंट बताया जा रहा है कि कुछ लोग मुंबई से बनारस आए वहां से बोलेरो रिजर्व किये जो पब्लिक स्कूल के पास पहुंचते ही पीडब्ल्यूडी की जो टाली गिट्टी को ले जाती है उसी मे भिड गई होती क्योंकि उसकी चौड़ाई अधिक होती है ड्राइवर समझ नहीं पाया गाड़ी रफ्तार से थी जाकर आमने-सामने भीड़ गई ड्राइवर की हालत गंभीर है उसमें एक महिला और तीन पुरुष भी बैठे थे जिनकी हालत नाजुक है देखते देखते लोगों की भीड़ लग गई किसी ने 112 पर कॉल किया मौके पर पहुंची पुलिस उन लोगों को सरकारी अस्पताल ले गई यह घटना कल 7:30 बजे की है वहां के लोगों से पता चला खबर लिखे जाने तक















































































Leave a comment