राशन वितरण के दौरान कोटेदार के परिवार और गाँव के लोगो से हुई कुछ ऐसी.....
आजमगढ़ फूलपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जा रही दबंगई बता दें कि सरकार द्वारा गरीब अन्न कल्याण योजना के द्वारा गरीबों को फ्री में राशन दिया जा रहा है जिसके मिलने से बहुत सारे परिवारों के पेट का भरण पोषण चल रहा है ऐसे में जिले का एक ऐसा गांव जहां पर कभी राशन मिलता था कभी वह भी नहीं जब यहां की जनता परेशान हो गई तो यह बात जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायती ज्ञापन देकर यह मांग की यहां की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को दूसरे के नाम किया जाए कुछ समय बीतने के बाद ऐसा ही हुआ उस गांव का नाम चकअमनाबाद है जो फूलपुर ब्लॉक के सजई ग्राम सभा के अंतर्गत आता है वहां के कोटे की दुकान इस समय वर्तमान में पूनम विश्वकर्मा के नाम से है आज जब सुबह उन्होंने अंगूठा लगवा कर राशन का वितरण शुरू किया तो कुछ ऐसे व्यक्ति आए जिनका नाम राशन कार्ड के लिस्ट में नहीं है ना कोई रिकॉर्ड है फिर भी राशन मांगने लगे राशन न देने पर इनके परिवार को डराने धमकाने का काम किया कोटेदार के परिवार वाले बताये की अगर लिस्ट में नाम नही है तो हम कैसे राशन दे, जब यह बात मीडिया कर्मी तक पहुंची तो मौके पर जो राशन लेने आए थे उनसे पूछताछ किये तो पता चला कि हम लोगों को पहले से बहुत अच्छी तरीके से राशन मिल रहा है और हम लोगों को कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है हमारा नया कोटेदार हम लोगों को घर-घर तक जानकारी देकर 3 से 4 दिन तक लगातार राशन वितरण किया करती है हम लोगों को बराबर राशन मिलता रहता है ।।
Leave a comment