LIC की इस पॉलिसी में एक बार पैसे लगाने पर जिंदगी भर होगी कमाई, जानिए...LIC Policy 2022
LIC Jeevan Shanti : खुशखबरी हर कोई चाहता है की उसका भविष्य उज्ज्वल हो ऐसे में वो हर जगह हाँथ पैर मारता है. लेकिन सही दिशा मिल जाना हर व्यक्ति के वश की बात नहीं है. आज इस लेख में हम आपको LIC की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे आपको सिर्फ एक बार निवेश करना है और जिंदगीभर आपकी कमाई होना तय है. LIC की जिस स्कीम की हम बात कर रहे है उसका नामा है जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme). एक बारे निवेश के बाद आपको जिंदगी भर मंथली पेंशन के रूप में ये पैसा मिलेगा।
इस पॉलिसी में पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी है. अगर आप रिटायरमेंट होने वाले है और जिंदगी भर कमाई के बारे में सोच रहे है तो इससे शानदार तरीका कोई नहीं है. इमीडिएट का मतलब यह है कि आप पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन के रूप में पैसा लेने लगते हैं. वहीं, दूसरा डेफ्फर्ड है. इसका मतलब होता है कि आप पॉलिसी लेने के कुछ समय के बाद जैसे 5, 10, 15, 20 साल के बाद पेंशन लेना शुरू करेंगे.















































































Leave a comment