Business News / ख़बर कारोबार

शेयर बाज़ार में मंदी के माहोल में जानिए TATA कंपनी का हाल

 Tata group’s हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है, और इस बार  दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Tata Steel इस तिमाही के साथ साथ इस फाइनेंशियल साल 2022 में धमाकेदार बिजनेस किया है, फाइनेंशियल साल 2022 के क्वार्टर 4 के परिणाम के अनुसार करीब 10 साल से TCS से पिछे चल रही Tata Steel अब Tata Group के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन चुकी है
Tata Steel ने कैसे TCS को दी मात?
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS को Tata Steel ने कमाई के मामले में पिछे छोड़ दिया है, इसके कुछ प्रमुख कारण हैं, जैसे रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते मेटल्स के दामों में तेजी देखी जा रही है, साथ ही साथ अमरीका और यूरोप में बहुत ज्यादा मंहगाई है
और ऐसे में स्टील के दामों में भी उछाल हुआ है, और इसी का फायदा Tata Steel को हुआ है, और जिससे Tata Steel को बंपर मुनाफा हुआ है, और साथ ही में भारत के आर्थिक रिकवरी से भी इसे अच्छा फायदा हुआ है
Tata Steel को हुआ बड़ा मुनाफा
वित्त वर्ष 2022 में Tata Steel ने TCS को नेट प्रॉफिट के मामले में पीछे छोड़ा है, जहां TCS का 21-22 वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व 1,97,754 करोड़ और नेट प्रॉफिट 38,327 करोड़ था, वहीं Tata Steel का 21-22 वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व 2,43,959 करोड़ और नेट प्रॉफिट 41,749 करोड़ रहा
और कम्पनी का बिजनेस रेवेन्यू 54% बढ़ गया, अगर वहीं Market Cap की बात करें तो TCS का Market Cap 12,96,054 करोड़ का और Tata Steel का 1,58,278 करोड़ का है, और यहां साफ-साफ देखा जा सकता है, की इस अकड़े में जमीन और आसमान का अंतर है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh