National News / राष्ट्रीय ख़बरे

मुस्लिम लड़की ने प्रेमी के लिए किया धर्म परिवर्तन, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया और हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र के मुड़िया जागीर की रहने वाली फरजाना ने अपने प्यार की खातिर न सिर्फ अपना धर्म बदला, बल्कि अपना नाम भी बदल लिया। उसने हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी करण के साथ सात फेरे लिए। इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि फरजाना ने धर्म की बेड़ियों को तोड़ा और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म अपनाया।

फरजाना और करण की मुलाकात दो साल पहले हुई थी। वे पहले दोस्त बने और धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। करण, जो रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है और फरजाना, जो घर पर जरी- जरदोजी का काम करती थी, एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होने लगी और फिर इसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ने लगा।

धर्म परिवर्तन
फरजाना का परिवार उसकी शादी के लिए किसी और से बात कर रहा था, जिससे वह खुश नहीं थी। वह अपने परिवार के दबाव में नहीं आना चाहती थी, और इसी कारण उसने शुक्रवार को घर छोड़ने का निर्णय लिया। वह अपने प्रेमी करण के पास चली आई और फिर दोनों ने शनिवार को एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान करण के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

फरजाना ने अपना नाम बदलकर यामिनी रख लिया और हिंदू धर्म में विश्वास जताते हुए शादी की। फरजाना ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है, ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh